छात्रा को किडनैप करने की कोशिश, कूदकर बचाई जान

शिमला।। रामपुर में एक छात्रा के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। खबर है कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर की छात्रा को स्कूल जाते वक्त किडनैप करने की कोशिश की गई। ऑटो में बैठी छात्रा ने छलांग लगाई और भागकर अपने स्कूल पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

बताया जा रहा है कि छात्रा नोगली से स्कूल के लिए आटो में बैठी थी। स्कूल पहुंचने पर छात्रा ने आटो चालक को आटो रोकने के लिए कहा लेकिन उसने एक नहीं सुनी। जब आटो नहीं रोका तो छात्रा ने पाट बंगला के पास छलांग लगा दी। भागकर वह स्कूल पहुंची और घटना के बारे में बताया।

 

पुलिस के अनुसार आटो में चालक के अलावा दो और युवक भी सवार थे। ये युवक आटो चालक के जान पहचान वाले बताए जा रहे हैं। छात्रा आटो रोकने के लिए चिल्लाई तो इन युवकों ने भी कुछ नहीं कहा। आटो चालक ने चौधरी अड्डे, पुराना बस अड्डा और कॉलेज के पास आटो नहीं रोका तो छात्रा ने चलते आटो से छलांग लगी दी।

 

छात्रा स्कूल पहुंची और मामला प्रिंसिपल के ध्यान में लाया। इसके बाद छात्रा के पिता को भी सूचना दी गई। मामले की शिकायत प्रिंसिपल ने रामपुर थाना को दी। छात्रा के पिता ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। आटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज रामपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आटो चालक पर अपहरण का मामला दर्ज किया है। पोक्सो के तहत भी मामला दर्ज किया है।

 

आरोपी आटो चालक की तलाश की जा रही है। रामपुर आटो यूनियन के सदस्यों को थाना में तलब किया गया है। पुलिस नोगली में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। आटो चालकों की शिनाख्त परेड भी करवाई गई मगर किसी की पहचान नहीं हो सकी है।