टेबल पर फाइल केस पटककर विधानसभा से निकले वीरभद्र

0

शिमला।। कांग्रेस विधायकों का विधानसभा से लगातार वॉकआउट करने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को कांग्रेस के विधायकों ने वॉकआउट कर दिया, मगर एक अलग तरह की स्थिति पैदा हो गई। कांग्रेस के कुछ विधायक दो बार बाहर निकल गए। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने चुटकी भी ली।

वीरभद्र ने टेबल पर पटका फाइल केस
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ऊना दौरे के दौरान बीजेपी के हारे हुए प्रत्याशियों के माध्यम से विकास कार्य करवाने को तरजीह दिए जाने को लेकर विपक्ष एक स्थगन प्रस्ताव लेकर आया। कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने नियम 67 के तहत काम रोककर चर्चा की मांग की। स्पीकर ने चर्चा की इजाजत नहीं दी मगर विषय रखने को कहा। सत्ता पक्ष ने विषय को हास्यास्पद बताया और विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामा चल ही रहा था कि कांग्रेस के विधायक वीरभद्र सिंह सीट पर खड़े हुए और उन्होंने फाइल केस मेज पर पटक दिया। उनकी यह हरकत देख सभी पल के लिए ठहर गए। इसके बाद वीरभद्र सिंह सदन से बाहर निकल आए। उनके साथ कांग्रेस के कुछ विधायक भी बाहर निकल गए। जब वीरभद्र और ये विधायक बाहर गए, तब कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री सदन में बोल रहे थे। इतने में बाहर गए विधायक फिर लौट आए। और उनके आने के बाद फिर विपक्ष ने वॉकआउट किया। 

मुख्यमंत्री ने ली चुटकी
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री की बराबरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के विधायकों में आपसी तालमेल नहीं है। एक बोलता है तो दूसरा बाहर जाने लगता है। कभी बाहर जाते हैं तो कभी अंदर आते हैं।”