बाली की हार पर विवादित HRTC कर्मचारी नेता ने बांटे लड्डू

0

शिमला।। परिवहन मंत्री जीएस बाली के हारने पर एचआरटीसी कर्मचारी नेता शंकर सिंह ठाकुर और उनके सहयोगियों ने एक क्विंटल लड्डू बांटकर जश्न मनाया। प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। खास बात है कि कार्यालय के कर्मचारी इस आयोजन में शामिल नहीं हुए।

गौरतलब है कि शंकर सिंह ठाकुर और जीएस बाली के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कार्यकाल के दौरान सख्त फैसले लेने के लिए पहचाने जाने बाली का शंकर सिंह कई बार विरोध करते रहे हैं। विवादित कर्मचारी नेता शंकर के खिलाफ कई बार अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है और वह सस्पेंड भी हो चुके हैं। उनपर काम करने के बजाय सरकारी वेतन लेकर राजनीति में मशगूल रहने का आरोप हर सरकार में लगता रहा है।

पिछले साल जब कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर प्रबंधन से बात कर रहे थे, शंकर सिंह पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगा था। उस दौरान मीडिया से बात करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा था, “महिला से छेड़छाड़, पत्रकारों से बदसलूकी और अधिकारियों का अपमान करने का आरोपी पिछले 42 सालों से अनुशासित कार्य कर रहे निगम को खराब करने की साज़िश कर रहा है। अनुशासनहीनता के लिए सस्पेंड किया गया यह कर्मचारी नेता ब्लैकमेल करने की नाकाम कोशिश कर रहा है।”

इसके बाद पिछले साल जून में निगम कर्मचारी शंकर सिंह के नेतृत्व में हाई कोर्ट की रोक के बावजूद जब हड़ताल पर गए थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जो कर्मचारी हड़ताल से वापस नहीं आए थे, उन्हें संस्पेंड भी किया गया था।  बाद में अधिकतर कर्मचारियों को बहाल कर दिया गया था लेकिन शंकर सिंह का निलंबन वापस नहीं हुआ था। इसके बाद से वह बाली के खिलाफ आक्रामक रहे हैं।

मगर अब बाली नगरोटा से हारे हैं तो शंकर सिंह के नेतृत्व में शिमला में एचआरटीसी के दफ्तर के बाहर मिठाइयां बांटीं और पटाखे भी फोड़े गए।