बीजेपी MLA पर SHO को धक्का देने का आरोप, कार्यकर्ताओं ने धमकाया

0

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में नादौन उपमंडल में शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस के साथ हाथापाई का आरोप लगा है। यही नहीं, बीजेपी के विधायक विजय अग्निहोत्री पर भी नादौन के एसएचओ पर धक्का देने का आरोप लगा है। गौरतलब है कि बीजेपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ऐसा करने से रोक रही थी।

 

इस बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के सामने ही एसएचओ को धमकाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल सिर्फ दो महीनों का है, इसके बाद बाद देखते हैं कि क्या होता है। एक कार्यकर्ता ने तो एसएचओ के कंधे पर लगे स्टार को लेकर भी टिप्पणी कर दी। यह खबर मीडिया में भी छाई हुई है

 

मामला काफी तनावपूर्ण था और एसएचओ ने विधायक और कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। मगर बीजेपी कार्यकर्ता एसएचओ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए और पुतला भी जला दिया।

 

उधर एसएचओ सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि भाजपा नेता मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश कर रहे थे और पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे बदतमीजी पर उतारू हो गए। साथ ही एसपी रमन कुमार का कहना था कि अगर भाजपा विधायक ने पुलिस कार्यवाही में बाधा डाली है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं नादौन के विधायक विजय अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस ने उनके साथ बदतमीजी की है। उनका कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ता कोटखाई की गुड़िया को न्याय दिलवाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री का पुतला जलाने से रोका और कार्यकर्ताओं को धमकाया।