शिमला।। हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां पर बस अड्डे की पुरानी बिल्डिंग ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।
(वीडियो- पंजाब केसरी)
दफ्तर में बैठे अड्डा प्रभारी रोशन वर्मा और एक अन्य की मलबे में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मौत हो गई समाचार लिखे जाने तक घायलों में से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही थी।
परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने इस घटना की न्यायिक जांच का आश्वासन देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने यह ऐलान भी किया है कि घायलों का खर्च परिवहन विभाग उठाएगा।
मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की राहत राशि और एक-एक आश्रित को सरकौरी नौकरी भी दी जाएगी।
जिम्मेदार कौन?
अमर उजाला अखबार का कहना है कि करीब चार साल पहले बस अड्डे के भवन को असुरक्षित घोषित कर दिया गया था, बावजूद इसके यहां बस काउंटर चलता रहा।
ऐसे में साफ़ है कि अगर इस असुरक्षित बिल्डिंग को बंद करके या इसे पहले ही गिरा दिया जाता तो इस हादसे से हुई मौतों को टाला जा सकता था।