शिमला।। शिमला के कोटखाई में हुए रेप ऐंड मर्डर केस को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे और यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री वीरभद्र पर रेड करनी थी तो सीबीआई की टीम एक रात में शिमला पहुंची थी मगर इस संवेदनशील मुद्दे की जांच शुरू करने के लिए अधिसूचना का इंतजार किया गया।
न्यूज 18 के मुताबिक विक्रमादित्य ने सीबीआई पर लेटलतीफी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह भाजपा और केंद्र के इशारे पर किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले मे बीजेपी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सड़कों पर उतर सकती थी मगर संवेदनशील मामला होने की वजह से ऐसा नहीं किया गया।