मंडी।। केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को केंद्र से फंड हुए एक संस्थान का उद्घाटन करने से रोक दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सिराज घाटी के थुनाग में बन रहे राज्य स्तरीय पंचायती प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन सोमवार सुबह 11 बजे करने वाले थे। मगर ‘पंजाब केसरी’ की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को ही केंद्र की तरफ से इस बारे में आदेश प्रदेश सरकार को मिल गए थे।
आदेश मिलते ही इस संस्थान के उद्घाटन का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। इस उद्घाटन को लेकर पूर्व पंचायती राज मंत्री जयराम ठाकुर ने आपत्ति जताई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद् सरकार की ग्रांट से बन रहा भवन पूरी तरह तैयार भी नहीं है, मगर जल्दबाजी में इसका उद्घाटन किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने इस संस्थान के लिए भूमि दी है और 25 फीसदी का खर्च भी उठाया है। ऐसे में बीजेपी नेताओं की साजिश पर ऐसा किया जाना सही नहीं है।