ऊना।। पंजाब पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के दो व्यक्तियों को 24 किलो नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। ये व्यक्ति ऊना जिले के हरोली के रहने वाले हैं। इनमें से एक हरोली कांग्रेस का पदाधिकारी बताया जा रहा है। गढ़शंकर पुलिस का कहना है कि रात को नंगल रोड पर गश्त के दौरान दो लोग पकड़े गए जिनके पास 12-12 किलो डोडा चूरा-पोस्त बरामद किया गया।
गढ़शंकर पुलिस स्टेशन के एसएचओ करनैल सिंह ने बताया कि रात को गश्त के दौरान पकड़े गए राकेश कुमार और अमरीक सिंह ऊना के बाथड़ी गांव से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।
भाजपा ने उठाए सवाल
मंगलवार रात पकड़े गए युवकों में से एक राकेश कुमार हरोली कांग्रेस के एससी सेल का उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर अब राजनीति भी तेज हो गई है। हरोली से भाजपा नेता प्रोफेसर राम कुमार ने इसे शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कांग्रेस की सरकार के दौरान हरोली नशे का गढ़ बन गया था और नशा माफिया को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था।
प्रो. राम कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर डाले वीडियो में पंजाब में नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए व्यक्ति की नेता प्रतिपक्ष और स्थानीय कांग्रेस विधायक मुकेश अग्निहोत्री से करीबियों पर सवाल उठाए और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री के फेसबुक पेज में डाली गई तस्वीरों में यह व्यक्ति उनके साथ दिखता है।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि पहले अवैध शराब कारोबारी नीरज ठाकुर और अब डोडा चूरा-पोस्त तस्कर राकेश कुमार के साथ नजदीकियों पर मुकेश अग्निहोत्री को जवाब देना चाहिए।