शिमला।। हिमाचल प्रदेश में 11,000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही देर में मंडी के पड्डल मैदान पहुंचेंगे। इस दौरान वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सेकंड ग्राउंड सेरिमनी का भी शुभारंभ करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हिमाचल दौरा उस समय हो रहा है जब हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। इस आयोजन के लिए राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं।
प्रधानमंत्री 7,000 करोड़ की रेणुका बांध परियोजना और 1,800 करोड़ की 210 मेगावाट से अधिक की लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 700 करोड़ रुपये से बनने वाली 66 मेगावाट की धौलासिद्ध पनबिजली परियोजना का शिलान्यास करेंगे। पीएम 2,000 करोड़ रुपये की 111 मेगावाट की सावड़ा कुड्डू पनबिजली परियोजना का भी लोकार्पण करेंगे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए 200 निवेशक भी मंडी पहुंचे हुए हैं। इस दौरान पीएम 27000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
हिमाचल में जब पूर्ण बहुमत की सरकार है तो हर साल जश्न का लॉजिक क्या?