सीएम की रैली में आने वाले लोगों की होगी रैंडम सैंपलिंग

0

शिमला।। सीएम जयराम ठाकुर की रैलियों और कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की अब रैंडम सैंपलिंग होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली या कार्यक्रम के स्थान पर ही कोरोना के रैपिड टेस्ट के लिए काउंटर लगाया जाएगा। प्रदेश में कोरोना से दोबारा गंभीर स्थिति उत्पन्न न हो, इसके चलते प्रदेश सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है।

कुछ ही समय में प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों अर्की, फतेहपुर, जुब्बल-कोटखाई और मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव होना है। ऐसे में सीएम की रैलियों में लोगों की भीड़ उमड़ना स्वाभाविक है। इसलिए रैली स्थल पर ही लोगों की रैंडम सैंपलिंग होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रैली वाली जगह पर ही रैपिड टेस्ट के लिए काउंटर लगाया जाएगा।

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। मंडी जिला एक्टिव मामलों की संख्या में नंबर वन पर आ गया है। जिन-जिन क्षेत्रों से यह मामले आए हैं, सरकार ने सीएमओ मंडी को वहां कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करवाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके साथ ही जिले में सैम्पलिंग बढ़ाने को भी कहा गया है।