लाहौल-स्पीति। देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लेह जाने वाले सैलानियों की संख्या में एकदम इजाफा हुआ है। जिसके चलते 1 जुलाई से दिल्ली-लेह रूट पर एचआरटीसी बस सेवा शुरू कर दी गई है।
दिल्ली-लेह रुट देश का सबसे लंबा और ऊंचाई वाला रूट है। कोरोना के चलते करीब डेढ़ साल तक बंद रहने के बाद गुरुवार को इस रुट पर केलांग डिपो की बस रवाना हुई। सैलानियों को बस में दिल्ली से लेह तक सफर करने के लिए 1548 रुपये किराया चुकाना होगा।
पहले यह रुट 1072 किमी लंबा था। लेकिन अटल टनल रोहतांग खुलने के बाद दिल्ली से लेह की दूरी अब 46 किलोमीटर कम हो गयी है। अब इस रुट की दूरी 1026 किलोमीटर रह गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मनाली से लेह की तरफ रोजाना औसतन 2500 वाहन जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर एचआरटीसी केलांग डिपो ने दिल्ली-लेह के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।