ऐतिहासिक शानन पावर हाउस में पाइप फटा, परिसर में भरा पानी

0

मंडी।। भारत के मेगावॉट क्षमता के शुरुआती हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन में से एक में हादसे की खबर है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तहत आने वाले मंडी के जोगिंदर नगर स्थित शानन पावर हाउस में एक पाइप का वाल्व फटने से परिसर में पानी भर गया।

अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है मगर जो वीडियो सामने आया है, उसमें परिसर के अंदर तेज़ बहाव के साथ पानी बहता दिख रहा है। 1932 में इस प्रॉजेक्ट ने काम करना शुरू किया था। अभी यह पंजाब सरकार के पास है और 99 साल की लीज खत्म होने के बाद साल 2024 में हिमाचल को मिल सकता है।

यह उहल परियोजना का पहला पावर हाउस है। इसके बाद दूसरा प्रॉजेक्ट बस्सी में है जो हिमाचल सरकार के पास है। तीसरा प्रॉजेक्ट चुल्ला में बन रहा है जो कई दशकों मे करोड़ों का खर्च होने के बाद भी अधूरा है। पिछले साल मई 2020 में वहां पर भी ट्रायल के दौरान ही पेनस्टॉक फट गया था।

माना जा रहा है कि शानन में पाइप फटने और पानी भरने से भारी भरकम आर्थिक नुकसान हो सकता है। अभी और जानकारी का इंतजार है।