पीपीई किट ‘घोटाले’ की जांच पूरी होने से पहले ही कर दी बंद

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के विजिलेंस विभाग ने कथित पीपीई किट घोटाले की जांच को बंद कर दिया है। इस जांच को डेढ़ महीना पहले ही बंद कर दिया था और इसकी वजह क्या रही, इस बारे में भी साफ तौर पर कुछ नहीं बताया जा रहा।

पांच महीने तक इसकी जांच जारी रही लेकिन अब विजिलेंस ने फाइल को बंद कर दिया है। यह मामला बिलासपुर में कोरोना काल में खरीदी गई पीपीई किट के बदले रेनकोट सप्लाई करने से जुड़ा है जो मीडिया में लंबे समय तक ‘पीपीई किट घोटाले’ के तौर पर चर्चा में रहा।

Bilaspur Raincoat in place of PPE kits

डॉक्टरों ने इन किट्स को असुरक्षित बताते हुए पहनने से इनकार कर दिया था। पहले स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच की थी फिर विजिलेंस को यह काम सौंपा गया था।

इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी विजिलेंस संजय ने अमर उजाला को जानकारी दी है कि फ़ाइल को डेढ़ महीने पहले बंद कर दिया गया है। ख़बर के मुताबिक, संजय ने बताया है कि  कुछ अधिकारियों के बयान दर्ज हो गए थे और कुछ के बयान दर्ज  होने बाकी थे।

SHARE