धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में बरसात और कोरोना के चलते सड़कों की हालत से ज्यादा विपक्ष की दशा खराब है।
सीएम ने कहा, “लॉकडाउन के कारण करीब तीन महीने प्रदेश का विकास प्रभावित हुआ है। बरसात का मौसम जाते ही विकास कार्यों और सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा।”
कांगड़ा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में कहा कि विभाग खराब सड़कों को ठीक करने के लिए टेंडर तैयार कर ले। इस दौरान सीएम ने कहा कि सरकार सड़कों पर विशेष ध्यान दे रही है।
सीएम जयराम घूमें कम, नियमों का सख्ती से पालन करें: शांता कुमार