काँगड़ा: चौकी प्रभारी पर हमला करने के आरोप में 12 महिलाएं अरेस्ट

0

कांगड़ा।। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के डाडासीबा की टिप्परी पंचायत के लुसियार गांव में पुलिसकर्मी पर हमला करने के आरोप में 12 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। इन महिलाओं ने गाँव के 35 वर्षीय मिस्त्री की संदिग्ध हालात में मौत होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए चौकी प्रभारी से मारपीट की थी। इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था।

मिस्त्री की मौत के बाद गाँव के लोग पुलिस थाने में जाना चाहते थे मगर कोरोना संकट को देखते हुए पुलिस ख़ुद गाँव की ओर चली गई ताकि भीड़ न लेग। मगर महिलाओं ने चौकी प्रभारी को घेरकर धक्कामुक्की की थी, कुछ ने वार किए थे तो कुछ ने उनकी वर्दी फाड़ दी थी।

अब पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रही महिलाओं की पहचान करने के बाद उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज करके गिरफ़्तारियाँ की हैं। हालाँकि, अन्य महिलाओं की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ के बाद ही उनके साथ मौजूद रही महिलाओं की पहचान की जाएगी।

इन महिलाओं पर पुलिस ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज किया है।

डाडासीबा में महिलाओं ने किया पुलिसकर्मी पर हमला, वीडियो वायरल