शिमला।। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एस.आर. मरडी ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि वे कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान लोगों को पीटना, मुर्गा बनाना और गालियां देना बंद करे।
हिमाचल पुलिस के चीफ ने अपनी टीम से कहा है कि लोगों से विनम्रता के साथ व्यवहार करे। हिमाचल पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर डीजीपी के संदेश वाला एक वीडियो भी शेयर किया है।
Appeal by DGP HP Sh Sita Ram Mardi
HP Police ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಸೋಮವಾರ, ಮಾರ್ಚ್ 30, 2020
डीजीपी ने कहा, “देखने को आया है कि कुछ पुलिसकर्मियों का व्यवहार लोगों के प्रति सही नहीं है। इस दौर में लोग परेशान हैं। किसी की नौकरी चली गई है तो किसी की पढ़ाई रुक गई है।”
उन्होंने कहा, “अगर कोई इन्सान को दुख पहुंचाएगा तो वह भगवान को दुख पहुंचाएगा। प्रदेश के लोग कानून का पालन कर रहे हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी गुस्से में न आएं।”