बिलासपुर।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि पार्टी के बुज़ुर्ग नेताओं को अब नई पीढ़ी को काम करने देना चाहिए।
बिलासपुर के घुमारवीं में एक जनसभा में सीएम ने यह बात कहीं। किसी का नाम लिए बिना मुख्यमंत्री ने कहा, “पार्टी के बुजुर्ग नेताओं को अब नई पीढ़ी को काम करने देना चाहिए और इस काम में उन्हें नई पीढ़ी की मदद करनी चाहिए।”
सीएम ने कहा कि इससे जहां बुजुर्गों के लिए नई पीढ़ी में सम्मान की भावना पैदा होगी, वहीं विकास को भी नए पंख लगेंगे।
जयराम ने संबोधन में कहा कि सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए ताकि प्रदेश और देश तरक्की की राह पर तेजी से बढ़े।