Sonic Boom: जानें, लड़ाकू विमानों से कई बार क्यों आती है धमाके जैसी आवाज

इन हिमाचल डेस्क।। कई बार लोग अचानक होने वाली धमक से चौंक उठते हैं। कई बार बादलों की गर्जन जैसी आवाज सुनाई देती है, कई बार धमाके की तो कई बार भूकम्प जैसा भी महसूस होता है, हालांकि यह असल में भूकम्प नहीं होता। इसकी वजह होती है- लड़ाकू विमानों के कारण पैदा हुई सोनिक बूम। इन दिनों बिलासपुर-हमीरपुर में धमाका सुनाई देने की खबर है। इससे पहले कभी, कभी हिमाचल के सुंदरनगर, मैहतपुर, नया नंगल, अजोली, वास, भनुपाली, कुठार, देहलां समेत आसपास के कई इलाकों में जोरदार आवाज सुनाई देती रही है। घबराए हुए लोग कई बार अपने घरों से बाहर भी आ जाते हैं। कुछ जगहों पर धमाके के साथ ही कुछ समय के लिए बिजली की सप्लाई बंद होने की भी खबरें आती रही हैं।

ऐसी ही एक घटना पर एक अखबार ने मैहतपुर चौकी इंचार्ज गुरमैल सिंह के हवाले से लिखा  था कि यह धमाका फाइटर प्लेन के गुजरने से हो सकता है। अखबार ने अजीब सी थ्योरी दी थी कि जब फाइटर प्लेन तेज गति की दौरान पल्टी मारता है तब जो वैक्यूम बनता है उससे जोरदार धमाका होता है। हालांकि यह अजीब सी थ्योरी है और हकीकत से इसका संबंध नहीं हैं। ऐसा क्यों होता है, हम आगे समझा रहे हैं।

बीते साल 18 सितंबर को सुंदरनगर शहर और आसपास के गांवों के लोग जोरदार धमाके की आवाज़ से चौंक गए थे। धमाका इतना जोरदार था कि लोग डर के मारे घरों से बाहर आ गए। यह धमाका सुबह करीब सवा 10 बजे सुनाई दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि धमाका इतना तीखा और जोरदार था जैसे तुरंत ही आसपास बिजली गिरी हो। मगर बिजली गिरती है तो रोशनी भी चमकती है। मगर न तो रोशनी हुई और न ही गड़गड़ाहट। साथ ही धमाका ऐसा था कि शीशे तक कंपन करने लगे।

लोगों के बीच चर्चाओं का दौर जारी रहा। लोग पता लगाने लगे मगर किसी को पता नहीं चला कि कहां से आवाज आई। लोग एक-दूसरे को फोन करके पूछते रहे कि आपको धमाका सुनाई दिया या नहीं। मगर शाम तक किसी को पता नहीं चला कि आखिर धमाके का स्रोत क्या था। बाद में ‘In Himachal’ ने यह आर्टिकल लिखकर बताया था कि कैसे फाइटल प्लेन की सोनिक बूम के कारण यह आवाज सुनाई देती है।

इन हिमाचल के आर्टिकल के आधार पर ही बाद में सुंदरनगर के प्रशासन ने पता किया था तो स्पष्ट हुआ था कि भारतीय वायुसेना के उतरी क्षेत्र के आदमपुर जालंधर एयर स्टेशन से रुटीन अभ्यास सेशन के तहत उड़े लड़ाकू विमान सुंदरनगर के आसमान के ऊपर से उड़े थे और वह धमाका उन्हीं के कारण सुनाई दिया था। अमृतसर में सुनाई दिए धमाके का कारण भी यही हो सकता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव के बाद एयरफोर्स अलर्ट पर है।

जानें, क्यों सुनाई देता है धमाका
जब कम से कम 10-15 वर्ग किलोमीटर के दायरे में आवाज सुनाई दी है तो इसका मतलब है कि धमाके का स्रोत दमदार रहा होगा। इसके पीछे वैज्ञानिक कारणों की बात करें तो एक वजह नजर आती है- सोनिक बूम (Sonic Boom)

सोनिक बूम उस धमाकेदार आवाज को कहा जाता है, जो उस समय पैदा होती है जब कोई चीज हवा में ध्वनि की रफ्तार यानी Speed of Sound से भी तेज गति से चले। इस कारण इतनी ज्यादा ऊर्जा पैदा हो जाती है कि जबरदस्त धमाके या बिजली गिरने की कड़कड़ाहट जैसी आवाज पैदा होती है।

उदाहरण के लिए ऐसा तब होता है जब हिमाचल की सड़कों पर करतब दिखाते नजर आ जाने वाले कलाकार अपनी पीठ पर कोड़े मारने का नाटक करते हैं। तब हमें लगता है कि आवाज उसकी पीठ पर जोर से कोड़े के टकराने के कारण आ रही है मगर वह चटाक की आवाज दरअसल कोड़े के अगले हिस्से के तेज गति में झटकने के कारण छोटे स्तर पर पैदा हुई सोनिक बूम के कारण पैदा होती है। समझने के लिए नीचे दिया गया वीडियो देखें-

विमानों से भी पैदा होती है सोनिक बूम
जब कभी बड़े विमान तेजी से उड़ते हुए ध्वनि की रफ्तार से तेज स्पीड पकड़ते हैं तो इतनी जोरदार आवाज पैदा होती है कि लोग चौंक जाते हैं। कई बार तो घरों और इमारतों तक को नुकसान पहुंच जाया करता है। इसके कारण भूकम्प मापने वाले यंत्र सिज़्मोग्राफ तक रीडिंग दे सकते हैं। ऐसा शक्तिशाली इफेक्ट सुपरसोनिक विमानों के कारण ही पैदा हो सकता है। सुपरसोनिक विमान उन विमानों को कहते हैं जो ध्वनि की रफ्तार से तेजी से उड़ सकते हैं।

मगर जरूरी नहीं कि हमेशा इतनी तेज गति से चलने वाले विमान की धमाकेदार आवाज सुनाई दे। ये उन्हीं लोगों को सुनाई देगी जब वे तेज गति से उड़ रहे विमान या वस्तु के पीछे शंकु के आकार के क्षेत्र में पड़ेंगे। जैसे-जैसे विमान या वस्तु ध्वनि की रफ्तार से तेजी से आगे की और बढ़ेंगे, उस ज्यामितीय शंकु वाले क्षेत्र में पड़ने वाले लोगों को वह आवाज सुनाई देगी। इस बात को नीचे दिए डायाग्राम से आसानी से समझ सकते हैं-

सुंदरनगर, बिलासपुर और हमीरपुर में हुए धमाके के पीछे भी यही घटना है क्योंकि लोगों का यह भी कहना है कि लगभग उसी समय हवाई जहाज की आवाज भी सुनाई दी थी। वैसे भी हिमाचल से सटे राज्यों में वायुसेना के कई एयरबेस हैं। ऐसे में ऊपर से उड़ रहे विमान के कारण यह सोनिक बूम इफेक्ट पैदा होना सामान्य है।
कैसा होता है सोनिक बूम इफेक्ट, नीचे वीडियो ध्यान से देखें। ऊपर जो डायाग्राम समझाया गया है, उसके आधार पर देखें कि जब उस विमान थोड़ा आगे चला जाता है, तब अचानक उसकी आवाज आती है, जबकि पहले उसकी आवाज सुनाई नहीं दे रही होती। तो जैसे ही पहली बार आवाज सुनाई देती है, एक धमाका सा महसूस होता है।

हवा में ध्वनि 343 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से चलती है जबकि यात्री विमानों की सामान्य रफ्तार लगभग 245 मीटर प्रति सेकंड होती है। जबकि सुपरसोनिक विमान कहीं तेज चलते हैं। भारतीय वायुसेना के पास भी सुपरसोनिक विमान हैं। भारत के पास मिग 21 जैसा सुपरसोनिक विमान है जो 601 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से उड़ सकते हैं जो ध्वनि की रफ्तार से लगभग दोगुनी है। अब भारत के पास राफाल भी है जो सुपरसोनिक जेट है। पिछले दिनों पैरिस में एक धमाका सुनाई दिया था। बाद में पता चला कि वह फ्रांस की वायुसेना के रफाल से पैदा सोनिक बूम थी।

Mig 21
मिग 21

भारतीय वायुसेना अक्सर अभ्यास करती है और संभव है कि ऐसे ही किसी सुपरसोनिक विमान ने अमृतसर के ऊपर साउंड बैरियर तोड़ते हुए उड़ान भरी हो, उससे सोनिक बूम पैदा हुई हो और उसके शंक्वाकार प्रभाव क्षेत्र में आने वाले लोगों को यह आवाज सुनाई दी हो। हालांकि आबादी वाले इलाकों के ऊपर वायुयान इस रफ्तार से नहीं उड़ते मगर कई बार चूक भी हो जाती है।

हालांकि, उस समय ऊपर से वायुसेना का विमान उड़ रहा था या नहीं, यह पुष्टि करना प्रशासन का का है। इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें, हर घटना के पीछे वैज्ञानिक वजह जरूर होती है। हिमाचल में ऐसी आवाज़ें सुनाई देने के पीछे फाइटर जेट्स से पैदा हुई सोनिक बूम ही थी।

(19 सितंबर, 2018 को प्रकाशित इस लेख को अपडेट करके फिर से प्रकाशित किया गया है)

SHARE