HPCA पर सवाल पूछा, तो धूमल ने दी ‘देख लेने’ की धमकी: नीरज भारती

शिमला।।
सोशल मीडिया पर विवादित कॉमेंट्स से सुर्खियों मे रहने वाले चीफ पार्ल्यामेट्री सेक्रेटरी (एजुकेशन) और ज्वाली से कांग्रेस विधायक नीरज भारती ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को लेकर एक पोस्ट डाली है। भारती ने दावा किया  है कि अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (HPCA) के बारे में सवाल पूछने पर धूमल भड़क गए। भारती ने लिखा है कि धूमल ने उन्हें ‘देख लेने’ की धमकी धी।
एचपीसीए चीफ अनुराग ठाकुर के लेटरहेड की तस्वीर के साथ नीरज भारती ने लंबा सा वाकया लिखा है। हम उस वाकये को यथावत अपने पाठकों के लिए यहां पर दे रहे हैं। 31 मई को डाली पोस्ट में नीरज भारती ने लिखा है-
‘दोस्तों ये लो हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसीएशन का सच! हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट एसोसीएशन के ऑफिस का पता पंजाब का हो उस प्रदेश का क्या भला करेगा हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसीएशन का अध्यक्ष व सांसद अनुराग ठाकुर? जब पिछले विधानसभा सत्र के दौरान खेल विधेयक पर चर्चा हो रही थी, तो मैंने इस विषय को सदन मे उठाया था तब ये बात अनुराग ठाकुर के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को ये बात चुभ गई थी! उसी दिन दोपहर मे भोजन अवकाश के दौरान जब मै और मीडिया के कुछ साथी दोपहर का भोजन ग्रहण कर रहे थे तब अचानक से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल वहां पर आ गए।
नीरज भारती ने यह फोटो शेयर किए हैं।
हम कुछ लोग वहां भोजन कर रहे थे। उस दिन से पहले मैंने कभी उनको वहाँ नहीं देखा था इसलिए उनके सम्मान मे मैं भी खडा हो गया। हाथ मे रोटी थी और मुँह मे निवाला था। उनके आते ही नमस्कार की पर अफसोस नमस्कार का जवाब देने के वजाए उन्होंने ने उंन्गली मेरी तरफ कर के कहा के आप जो बोलते है, वह सोच समझ कर बोला करो। तो मैंने भी झट से जवाब दिया कि मैं जो भी कहता हूँ सोच समझ कर कहता हूँ और जिस बात का प्रमाण होता हैं वही बात कहता हूँ। इसपर वह बोले कि आपको पता हैं कि दिल्ली पव्लिक स्कूल प्राइवेट प्रॉप्रटी है। मैने कहा की बिल्कुल पता है जी पर मेरा ऑब्जैक्शन वह स्कूल नहीं है. मेरा ऑब्जैक्शन तो यह हैं कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसेसिएशन का कार्यालय वहाँ पंजाब मे क्यों है। क्या हिमाचल मे कोई जगह नहीं मिली थीं अनुराग ठाकुर को ?
 
तब वह बोले कि यह उनका निजी मामला है वह चाहे जहाँ मरजी अपना कार्यालय खोले। तो मैंने कहा ठीक है मैंने अपनी बात कहनी थी वह कह दी तो। वह बोले कोई नहीं देख लेंगे। तो मैंने भी कहा देख लेना जो देखना होगा तभी उनके पीछे रुके एक विधायक विनोद कुमार जी ने मुझे कहा ये कैसे बात कर रहे हैं आप। तो मैने कहा भाई मैं तो ठीक तरह से ही बात कर रहा हूँ। आप अपने नेता जी को समझाइए के वह देख लेंगे की धमकी किसे दे रहे हैं। मैं तो उनके सम्मान मे खाना खाते हुए भी खड़ा हुआ हूँ। वह विधायक महोदय भी गरम हो गए और तब तक तापमान मेरा भी थोड़ा बढ़ चुका था। मैंने विधायक महोदय को कहा कि दिमाग मत खराब करो, मेरा मुझे खाना खाने दो!
 

इन सब बातों के गवाह कुछ पत्रकार बंधु भी हैं पर पता नहीं अब वे लोग कुछ बोलेंगे या नहीं ? पर सवाल यह हैं की एक पूर्व मुख्यमंत्री को एक तुच्छ से विधायक से क्यों उलझना पड़ा या सफाई देने पडी ? क्या कारण है की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यालय पंजाब मे हैं ? क्या हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन निजी जागीर हैं ? क्या इस बात का जवाब अनुराग ठाकुर देगा ? और साथ मे ये भी बतायेगा की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन मे कितने मैंम्बरस हिमाचल के हैं और कितने हिमाचल के बाहर से हैं ? हिमाचल रंणजी मे हिमाचल के कितने खिलाड़ी हैं ? अाज तक हिमाचल के कितने खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ? और अगर दोस्तों यह सवाल पूछ कर मैंने कुछ गलत किया है तो माफी चाहूंगा ! क्या ये बात भी हमारे मीडिया के बंधु उठाएंगे ? धन्यवाद ! जय हिन्द , जय हिमाचल !’

सूत्रों के मुताबिक नीरज भारती की पोस्ट्स से बीजेपी में नाराजगी है, मगर वह कोई भी ऐक्शन लेने से बच रही है। नाम न छापने की शर्त पर बीजेपी के एक नेता ने बताया कि कार्यकर्ताओं में बड़े नेताओं के प्रति नाराजगी पनप रही है, क्योंकि वे भारती के खिलाफ न तो खुद ऐक्शन ले रहे हैं और न ही कार्यकर्ताओं को कुछ करने दे रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बड़े नेता मानते हैं कि अगर नीरज भारती के खिलाफ कोई लीगल ऐक्शन या प्रदर्शन किया गया, तो एक तरह से उन्हें बैठे-बिठाए पॉप्युलैरिटी मिल जाएगी।

SHARE