यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की होगी मैजिस्टीरियल जांच

शिमला।। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के हिंसक हो जाने के बाद हुए लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मैजिस्टीरियल जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लाठीचार्ज के मामले में जांच और सदन में बहस के लिए तैयार है मगर विपक्ष बेवजह इस बात को मुद्दा न बनाए।

इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने अपने कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध करते हुए सदन में हंगामा किया और फिर वॉकआउठ कर गए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बाहर आकर मीडिया से कहा कि सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
हा।

बाद में मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर उसकपर चढ़ने की कोशिश की थी तब पुलिस ने वॉटर कैनन और हल्के बल प्रयोग का सहारा लिया था।

विपक्ष के वॉकआउट के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस भूल गई है कि कैसे बीजेपी पर विधानसभा के बाहर लाठीचार्ज किया था, मगर हमारी सरकार फिर भी इस घटना पर सदन में चर्चा और मजिस्ट्रिलय जांच करवाएगी।

SHARE