‘हिमाचल में धूमल के नेतृत्व में परिवर्तन होकर रहेगा’

हमीरपुर।। अभी तक हिमाचल प्रदेश में सीएम कैंडिडेट को लेकर बीजेपी की तरफ से किसी के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, मगर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एक बयान दिया है। हमीरपुर के बिझड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम, जिसमें सांसद अनुराग ठाकुर भी थे, में निरंजन ज्योति ने कहा, “मुझे विश्वास है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में प्रदेश में परिवर्तन होगा और हर हाल में परिवर्तन होकर रहेगा।”

 

कुछ समाचार पत्रों के मुताबिक चुनावी वर्ष में साध्वी निरंजन ज्योति के इस बयान को प्रदेश भाजपा अधिक महत्वपूर्ण मान रही है। मगर हकीकत यह है कि राजनीतिक समझ रखने वाले लोग इस बयान को नजरअंदाज़ कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि साध्वी निरंजन ज्योति के बयान को कोई गंभीरता से नहीं लेता, क्योंकि उनके कई बयान उटपटांग होते हैं। कई मौकों पर तो साध्वी ऐसे-ऐसे बयान दे चुकी हैं जिनसे भारतीय जनता पार्टी की फजीहत हो चुकी है। पार्टी को उनके बयानों से किनारा भी करना पड़ा था।

प्रधानमंत्री को देनी पड़ी थी सफाई
दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी ने कहा था कि जनता ‘रामजादों’ या ‘ह*#जादों’ में से चुनाव करे। इस बयान को लेकर काफी आलोचना हुई थी और उन्हें संसद में अपने बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी थी। प्रधानमंत्री ने भी यह कहते हुए सभी से इस विवाद को भुलाने की अपील की थी कि वह नई हैं, गांव से आई हैं। प्रधानमंत्री का कहना था कि उन्हें समझ नहीं है कि क्या कहना है, क्या नहीं।

बयान से किनारा कर सकती है पार्टी
जानकारों का कहना है कि हमीरपुर में साध्वी का बयान या तो उन्होंने नासमझी में दिया है या उनसे दिलवाया गया है, मगर पार्टी का इससे कोई संबंध नहीं है। हो सकता है कि पार्टी इस बयान से किनारा कर ले।

SHARE