सरकार को करोड़ों का चूना लगा गए शराब ठेकेदार

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश सरकार को करीब 12 करोड़ रुपये का चूना लगने की खबर है। खबर है कि शराब के पांच शराब ठेकेदारों ने यह काम किया है। इनके ऊपर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश बेवरेजेज कॉर्पोरेशन लिमिटिड (HPBCL) के गोदाम से करीब 12 करोड़ रुपये की शराब उठाकर निकल गए। इसे बेचकर उन्होंने अपनी जेब तो भर ली, मगर गोदाम से जारी सामान की पेमेंट नहीं हुई। इसका खुलासा सरकार द्वारा निर्धारित किए गए शराब कॉर्पोरेशन के खाते में पैसे जमा न होने से हुआ। अब पांचों ठेकेदारों को तलाशा जा रहा है।

 

कॉरपोरेशन ने इन पांचों आरोपी ठेकेदारों पर कोर्ट में केस लगा दिया है। करोड़ो की राशि का गोलमाल करने उपरांत ठेकेदार कहां चले गए, इसका कोई अता-पता नहीं है। पाठकों को बता दें कि इस बार प्रदेश में हिमाचल सरकार ने शराब के अपने गोदाम बनाए हुए हैं। हिमाचल प्रदेश बेवरेजेज कोर्पोरशन लिमिटिड ( HPBCL) के बैनर तले हर जिले में शराब के गोदाम हैं और हमीरपुर में ऐसा गोदाम बजूरी में है। शराब के ठेकेदार यहां से तभी माल उठा सकते हैं, जब वे सरकार के खाते में पैसे जमा करवाने का प्रमाण पत्र दिखाएं। मगर इस मामले में ऐसा कैसे हो गया कि पैसे आए बिना वे सामान ले गए, यह बड़ा सवाल है। इसका मतलब यही है कि उन्होंने फर्जी कागजात दिखाकर शराब हासिल की।

 

पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कंपनी की तरफ से मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि नियमों के अनुसार परचून लाइसेंस बिक्रेता को शराब तभी दी जाएगी यदि वह अग्रिम अदायगी करेगा। जब एचपीबीएल का वार्षिक लेखा परीक्षण किया गया तो पाया गया की 543.59 करोड़ की शराब परचून लाइसेंस धारक को दी गई । इसमे से 11,47,50,291 रुपये एचपीबीएल के खाता में नहीं आए है।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

इन लाइसेंस धारक विक्रेता से नहीं आई रकम
अशोक कुमार पुत्र कुलदीप सिंह गांव बांग बनियाल डा0 सुनहेत तहसील देहरा , अंकुश राणा पुत्र परवीन ठाकुर गांव भगोल डा0 पटलांदर तहसील सुजानपुर , अशोक कुमार पुत्र मान चंद गांव बही डा. भांबला तहसील सरकाघाट , रवि प्रकाश पुत्र थैनू राम गांव व डा0 डुड़ाणा तहसील नादौन, नरेंदर ठाकुर पुत्र संत राम गांव दलोली डा0 तलौरा तहसील घुमारबीं के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशिक की गई है)

SHARE