1989 के बाद के ग्रैजुएट सुधार सकते हैं अपनी डिविजन: यूनिवर्सिटी दे रही है चांस

0
शिमला।।
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी ने लाखों छात्रों को अपना ग्रेड ( डिवीजन)  बढ़ाने का चान्स देने का फैसला लिया है इस फैसले के तहत वर्ष 1990 और उसके बाद स्नातक करने वाले हजारों विद्यार्थी अब पांच हजार रुपये फीस देकर  दुबारा से अपनी पसंद मुताबिक़  सब्जेक्ट्स में  एग्जाम देकर स्नातक में डिविजन (श्रेणी) सुधार सकेंगे। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय डिविजन सुधारने के लिए इन्हें दो मौके दे रहा है। सितंबर 2015 और मार्च 2016 में इसके लिए परीक्षा होगी। एचपीयू प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
एचपीयू बीए, बीएससी, बीकॉम, पास एवं ऑनर्स, शास्त्री के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा लेगा। इससे स्नातक की डिग्री में श्रेणी का सुधार हो सकेगा। एचपीयू के कुल सचिव डॉ. पंकज ललित के अनुसार परीक्षा में 2007-08 के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे। हालांकि, शास्त्री की परीक्षा मौजूदा पाठ्यक्रम से ली जाएगी। परीक्षा शुल्क और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।
इस से उन लोगों को फायदा हो जाएगा जो कुछ मार्क्स से फर्स्ट या सेकंड डिवीज़न से रह गए थे और उन्हें सारी उम्र इसका दंश रहा हो।