अब हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी में हो सकेगी इंजिनियरिंग में पीएचडी

0
शिमला।।
अब हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग में पीएचडी भी की जा सकेगी। एचपीटीयू के इस प्रस्ताव पर बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने मुहर लगा दी है। अब यूनिवर्सिटी अगले साल से पीएचडी करवाना शुरू कर देगी। 

हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने बीते साल सितंबर में पीचएडी करवाने का प्रस्ताव तैयार किया था। बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने इसे मंजूरी देने के साथ-साथ आर ऐंड पी रूल्स लागू करने की भी इजाजत दी है। 

Indicative Image
बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने यूनिवर्सिटी के संबंधित अधिकारियों को जरूरी पावर्स दे दी हैं। टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने विधानसभा में पारित विधेयक के आधार पर इसकी नोटिफिकेशन जारी की है। अभी तक राज्य सरकार ही यूनिवर्सिटी के फैसले ले रही थी। 
हिमाचल प्रदेश में अब तक सरकारी यूनिवर्सिटी से इंजिनियरिंग में पीएचडी का प्रावधान नहीं था। अब यूनिवर्सिटी अपने स्तर पर मंजूर पदों के तहत भर्ती प्रक्रिया भी आरंभ कर सकती है।

इस तरह की और खबरें, जानकारियां या अन्य मजेदार चीजें पाते रहने के लिए यहां पर क्लिक करके In Himachal का फेसबुक पेज लाइक कीजिए।