राजीव बिंदल पर भड़के वीरभद्र सिंह, कहा- आप तमीज सीखिए

0
शिमला।।
मंगलवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विधानसभा में बीजेपी विधायक राजीव बिंदल पर भड़क गए। मुख्यमंत्री ने बिंदल को तल्ख अंदाज में तमीज सीखने को कहा।

प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा विभाग के एक सवाल के जवाब पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में खूब नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दूरदराज के इलाकों में दो बच्चे भी हैं तो भी स्कूल खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह दुकानदारी नहीं है।’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम कर्त्तव्य का पालन कर रहे हैं। जितने शिक्षक कांग्रेस सरकार के अब तक के कार्यकाल में पदोन्नत किए गए हैं, उतने पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में भी प्रमोट नहीं किए गए।’
मुख्यमंत्री के इस बयान पर विपक्षी विधायक कुछ बोलने लगे। इससे नाराज होकर वीरभद्र ने कहा,  ‘टिप्पणी मत करो।’ वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने बिंदल की तरफ मुखातिब होकर कहा, ‘आप तमीज सीखिए।’
इसके बाद विपक्ष के सदस्य खडे़ हो गए और नारेबाजी करने लगे। सत्ता पक्ष के सदस्य भी विपक्ष के खिलाफ नारे लगाने लगे और जमकर हंगामा हुआ। बाद में वीरभद्र ने कहा कि वह किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते थे मगर जब कोई कुछ कह रहा हो तो बात सुनी जानी चाहिए।