एम्स के लिए बिलासपुर के कोठीपुरा में 200 एकड़ जमीन का चयन

बिलासपुर।।

बिलासपुर के साथ लगते कोठीपुरा इलाके में हिमाचल प्रदेश को प्रस्तावित एम्स के लिए जमीन का चयन प्रदेश सरकार ने कर लिया है।

200 एकड़ की यह जमीन पशुपालन और वन विभाग के अधीन थी जिसे जल्द ही अब इस अखिल भारतीय संस्थान को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

हिमाचल सरकार ने इस भूमि पर उगे खैर के पेड़ों के कटान के लिए भी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से मंजूरी के लिए आवेदन कर दिया है।

हिमाचल सरकार चाहती है बजट सत्र से पहले जमीन के सभी दस्तावेज केंद्र को दे दिए जाएं।