चिट्टे पर ज्ञान देने वाला युवक कट्टे के साथ गिरफ्तार

0

एमबीएम न्यूज, शिमला।। पिछले साल दिसंबर में शिमला के तुषार चौहान नाम के शख्स का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बता रहा था कि खुद वह नशे की गिरफ्त में आकर बर्बाद हो चुका है मगर चाहता है कि बाकी लोग नशे से दूर रहें। वह नशे के सप्लायरों को पकड़वाने की बात कह रहा था। बाद में पुलिस उस तक पहुंची थी तो वह ठोस जानकारी देने में नाकाम रहा था। मगर अब वह खुद एक मामले में फंस गया है।

पुलिस ने तुषार चौहान को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यह युवक भागने की कोशिश कर रहा था, मगर उसे काबू कर लिया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कैसे हुई गिरफ्तारी
चुनावी माहौल में पुलिस चौकस है और ऐसे में टिक्कर चौकी प्रभारी भागीरथ शर्मा अपनी टीम के साथ टांगरी नाला मौजूद थे। इसी दौरान एक युवक शौंरंथा की ओर से पैदल आ रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा, वापस मुड़ गया। इससे पहले की वह भागता, पुलिस ने उसे पकड़ा और तलाशी ली तो देसी कट्टा और कारतूस मिला।

युवक की पहचान 28 वर्षीय तुषार निवासी खांगटा के तौर पर हुई। अपने पास रखे हथियारों का वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। ऐसे में रोहड़ू थाने में आर्म्स एक्ट के तहत उसपर मामला दर्ज कर लिया गया। रोहडू के डीएसपी अनिल शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

बहरहाल, यह मामला उदाहरण है कि कैसे युवक वाकई नशे के चंगुल में आकर बर्बाद हो रहे हैं।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके जानें, इस युवक के वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद पुलिस ने क्या पाया था-

नशे को लेकर शिमला के युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

(एमबीएम न्यूज नेटवर्क के साथ सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित)