हमीरपुर।। हमीरपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर के नामांकन के बाद जनसभा में अजीब स्थिति पैदा हो गई। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के आपसी मतभेद किसी से छिपे नहीं। मगर गुरुवार को वे एक बार फिर उभरकर सामने आए।
मंच से वीरभद्र सिंह ने कहा, “राठौर के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जो गंदगी थी, वह साफ हो गई।” इतना सुनकर सुखविंदर सुक्खू और दिल्ली से आए आनंद शर्मा मंच से चले गए।
गौरतलब है कि सुक्खू और वीरभद्र कई बार एक दूसरे पर निशाना साध चुके हैं। जब कुलदीप राठौर प्रदेशाध्यक्ष बने थे तो उनकी ताजपोशी में भी वीरभद्र और सुक्खू समर्थक भिड़ गए थे और एक शख्स का सिर फट गया था।
हमीरपुर की घटना बताती है कि अब भी दोनों नेताओं के बीच खटास बरकरार है।