नीतियों पर सवाल उठाने वाले अध्यापक शिमला तलब

0

शिमला।। पिछले दिनों कुछ शिक्षकों ने जिला सोलन के दाडलाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल से शिक्षा का स्तर गिरने की शिकायत करते हुए शिक्षा विभाग की नीतियों पर सवाल उठाए थे। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशालय ने पांच शिक्षकों को 11 अक्तूबर को शिमला तलब किया है। (कवर इमेज प्रतीकात्मक है)

 

इन शिक्षकों पर आरोप है कि 13 अगस्त 2016 को दाड़लाघाट में हिमाचल शिक्षक महासंघ की ओर से आयोजित सेमिनार में इन्होंने सरकार और शिक्षा विभाग की नीतियों पर सवाल उठाते हुए प्रदेश में शिक्षा का स्तर ठीक नहीं होने की राज्यपाल से शिकायत की।

 

साल 2016 में इस मामले को तत्कालीन उच्च शिक्षा निदेशक ने गंभीरता से लेते हुए पांचों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए थे। इसके बाद सभी शिक्षकों को चार्जशीट भी कर दिया था। अब करीब एक साल बाद निदेशालय ने दोबारा इस मामले पर जांच शुरू कर दी है।