शिमला।। कुछ समय पहले शिमला के शनान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक तेंदुए ने घर के बाहर सो रहे कुत्ते को उठा लिया था। सीसीटीवी में कैद यह घटनाक्रम पूरे देश ने वायरल वीडियो के माध्यम से देखा।
चुपके से सीढ़ियों से चढ़कर आया तेंदुआ काफी देर तक एक फुट से भी कम की दूरी से कुत्ते को सोता हुआ देखता रहा था और बाद में उसे दबोचकर भाग गया था। शोर सुनकर घर वाले बाहर निकले थे मगर देर हो गई थी।
इसके बाद हर कोई पूछ रहा था कि कुत्ते का क्या हुआ। क्या वह बच पाया या नहीं। इस बीच अच्छी खबर ये है कि वह कुत्ता बच गया है और एकदम ठीक है। ‘हिमाचल वॉचर‘ ने इसकी जानकारी दी है और इसका वीडियो भी जारी किया है।
जैकी लेब्राडोर है। दिनभर खेलने के बाद निश्चिंत होकर सोए जैकी को आभास नहीं रहा होगा कि उसे घर के अंदरूनी भाग में भी कोई खतरा हो सकता है। साथ ही तेंदुए इतनी शांति से, बिना कोई आवाज किए आपके करीब पहुंच सकते हैं कि आपको पता तक न चले। इसी कारण जैकी को काफी देर पता नहीं चला कि तेंदुआ उसके सिर पर खड़ा है।
उसे तेंदुए के तीखे दांतों और नाखूनों से जख्म आए हैं मगर गले के पास कोई चोट नहीं है। दरअसल तेंदुआ काफी देर से सोए हुए जैकी का गला ढूंढने की कोशिश कर रहा था। दुबककर सोए जैकी ने जैसे ही हरकत की, तेंदुए ने उसे दबोच लिया था।
वीडियो में दिखता है कि दरवाजा खुलने से कुछ ही सेकंड पहले तेंदुआ जैकी को लेकर भाग जाता है। दरअसल वह अंदर से घरवालों के जगने की आवाज से भागा और जैकी को सही से अपनी गिरफ्त में नहीं ले पाया। जब दवाजा खोलकर घरवाले पीछे भागे तो तेंदुए की पकड़ ढीली हुई और जैकी उसके चंगुल से भाग निकला। ये रहा ताजा वीडियो-
अधिक जानकारी आप हिमाचल वॉचर की वेबसाइट‘ पर जाकर ले सकते हैं।