सुखराम को शर्म नहीं; अनिल को छोड़ना होगा पद: शांता कुमार

0

कांगड़ा, अमित पुरी।। भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के उम्मीदवार उधार के उम्मीदवार हैं जबकि बीजेपी के उम्मीदवार घर के उम्मीदवार हैं।

शनिवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यालय धर्मशाला के उद्घाटन के समय शांता ने कहा कि कई नेता चुनावों में बिक रहे हैं और सत्ता के लालच में पार्टियां बदल रहे हैं और यह देश का दुर्भाग्य है।

पंडित सुखराम को लेकर शांता ने कहा, “सुखराम को शर्म नहीं है लेकिन मुझे है। यही कारण है कि वे आज तक पांच बार दल चुके है। पहले बेटे को मंत्री बनाने के लिए बीजेपी का साथ पकड़ा और अब अपने पौत्र को टिकट दिलवाने के लिए कांग्रेस का दामन थामा है।”

शांता कुमार ने कहा कि सुखराम ने हिमाचल को बदनाम किया है। उन्होंने कहा कि इन्हीं नेताओं की बजह से हिंदुस्तान गरीब है। शांता ने कहा, “सुखराम को आने वाले समय में इन फैसलों का पता चलेगा और अपनी गलती का पछतावा होगा.”

भाजपा सरकार में मंत्री अनिल शर्मा को लेकर शांता ने कहा, “उनके (सुखराम के) पुत्र अनिल शर्मा अपने पद पर नहीं रह सकते और उन्हें अपना पद त्यागना पड़ेगा। साथ ही सुखराम का पौत्र भी नहीं जीतेगा।”

वीरभद्र सिंह की तारीफ करते हुए शांता ने कहा, “एक बात की खुशी है कि वीरभद्र ने कहा कि सुखराम से कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन आया राम गया राम में वो भरोसा नहीं करते। मेरी और वीरभद्र की एक पार्टी है- सिद्धान्त की पार्टी। मैं इज़के लिए वीरभद्र को बधाई देता हूँ।”