चंबा।। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पर्यटन स्थल खजियार में बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। खूबसूरत नजारे और अच्छे मौसम के कारण मिनी स्विट्ज़रलैंड के नाम से प्रसिद्ध इस जगह पर पिछले एक हफ्ते में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है।मगर पर्यटकों के लिए यहां पर शौचालय तक की उचित व्यवस्था नहीं है।
खजियार में शौचालय एक ही है और उसकी अवस्था भी ठीक नहीं कही जा सकती। ऐसे में हजारों टूरिस्ट परेशान हो रहे हैं। खासकर महिलाओं को बहुत दिक्कत हो रही है। महिलाओं का कहना है कि शौचालय के लिए एक किलोमीटर दूर आना पड़ता है। पर्यटकों का सुझाव है कि यहां पर शौचालयों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए और न हो तो टूरिस्ट सीजन के दौरान अस्थायी व्यवस्था करनी चाहिए।
इसके अलावा यहां एटीएम भी नहीं है जबकि वेंडर्स और अन्य लोगों को पेमेंट कैश से करनी होती है। अगर पैसे निकलवाने हों तो यहां से 25 किलोमीटर दूर चंबा या डलहौजी जाना पड़ता है। पर्यटकों का कहना था कि सरकारें बातें तो करती है मगर सुविधाएं पूरी नहीं होंगी तो किस तरह डिजिटल इंडिया और कैशलेस को पूरा हो पाएगा।