इन हिमाचल डेस्क।। केरल में बारिश के कारण भारी तबाही मची है। बारिश कम होने से हालत सुधरी जरूर है मगर अब बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है। इस समय बीस लाख लोग राहत कैंपों में ठहरे हुए हैं। वे सभी खतरे में हैं।
8 अगस्त से लगातार तेज बारिश के कारण केरल में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है। बहुत से लोगों की जान भूस्खलन के कारण गिरी है। केरल हेल्थ डिपार्टमेंट में डिजास्टर मैनेजमेंट का कहना है कि चिकनपॉक्स से जूझ रहे कुछ लोगों को शिविर से अलग किया गया है।
विभाग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग प्रदूषित जल और वायु से पैदा होने वाली बीमारियों के खतरे से निपटने की तैयारी कर रहा है।