Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट के लिए OLS प्रक्रिया शुरू, अन्य हवाई अड्डे भी बनेंगे बेहतर

नई दिल्ली।।  देश की राजधानी नई दिल्ली के दौरे पर गए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश में हवाई सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जाने का ऐलान किया गया है।

हिमाचल के सीएम और केंद्रीय उड्डयन मंत्री के बीच हिमाचल प्रदेश के मौजूदा एयरपोर्टों को बेहतर बनाने और हेलिकॉप्टर कनेक्टिविटी को मजबूत करने की चर्चा हुई। इस दौरान मंडी में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर भी बात हुई।

इस चर्चा से जो बातें निकलकर आई हैं, वे इस तरह से हैं-

पहाड़ी इलाकों में एयरपोर्ट बनाने से पहले कई तरह की बातों का ध्यान रखना पड़ता है ( प्रतीकात्मक तस्वीर)
Exit mobile version