Site icon In Himachal | इन हिमाचल

15 अगस्त पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 मुख्य बातें

नई दिल्ली।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से कई बातें कीं। उनके भाषण के मुख्य अंश इस तरह से हैं-

  1. देश के सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियां भी दाखिला ले सकेंगी।
  2. लोग अब मातृभाषा में पढ़ाई करें और आगे बढ़ें, इस पर ज़ोर रहेगा। नई शिक्षा नीति में प्रतिभा को जगह दी गई है।
  3. नई शिक्षा नीति में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को अतिरिक्त की जगह मुख्यधारा की शिक्षा का हिस्सा बनाया गया है।
  4. सरकार का लक्ष्य पूर्णता की ओर बढ़ना है- शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो, शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो।
  5. गांवों के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है, छोटे किसानों को तवज्जो दी जाएगी, कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिकों की सलाह ली जाएगी।
  6. नागरिकों के जीवन में सरकार का दखल कम होगा। देश नेक्स्ट जेनेरेशन सुधार लागू किए जाएंगे ताकि देश के आख़िरी कोने पर मौजूद व्यक्ति तक आसानी से सभी सरकारी सुविधाएं पहुँच सके।
  7. पूर्वोत्तर को पूरे भारत के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा जाएगा।
  8. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे।
  9. 75 नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
  10. नेशनल हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की गई, देश को ऊर्जा के मामले आत्मनिर्भर बनाने और अक्षय ऊर्जा पर निर्भरता बढ़ाने पर जोर।

हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी: जब अंग्रेजों को मिली पहाड़ से चुनौती

Exit mobile version