पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में किया रोड शो, रामलला के भी किए दर्शन

0
PM Narendra Modi in Ayodhya

अयोध्या।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बीजेपी के उम्मीदवार लल्लू सिंह के समर्थन में रोड शो किया। पीएम का रोड शो सुग्रीव किला से लता मंगेश्वर चौक तक चला। दो किलोमीटर तक चले इस रोड शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे।

रोड शो के लिए एक खास रथ बनाया गया था जिसमें उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। इस दौरान लोग फूलों की बारिश करते भी नजर आए।

इसके बाद पीएम यहां से अयोध्या एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए जहां से वह विशेष विमान से दिल्ली चले गए। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी लखनऊ लौट गए।

इससे पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर पहुंचकर राम लला के दर्शन भी किए थे।