निमिषा प्रिया: भारतीय नागरिक को यमन में मिली मौत की सजा रद्द

0

नई दिल्ली।। यमन में हत्या के एक मामले में मौत की सज़ा का सामना कर रहीं भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को बड़ी राहत मिली है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केरल के ग्रैंड मुफ्ती कंतापुरम एपी अबूबकर मुसलियार के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यमन की राजधानी सना में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में निमिषा प्रिया की पूर्व में अस्थायी रूप से निलंबित मौत की सज़ा को अब पूरी तरह रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

https://x.com/ani/status/1949907615456117019

बयान के मुताबिक, “निमिषा प्रिया की मौत की सज़ा, जिसे पहले निलंबित किया गया था, अब रद्द कर दी गई है। सना में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।”

कौन हैं निमिषा प्रिया?

निमिषा प्रिया एक भारतीय नर्स हैं, जो केरल की रहने वाली हैं। वे कुछ साल पहले काम के सिलसिले में यमन गई थीं। वहां उन पर एक स्थानीय नागरिक की हत्या का आरोप लगा और 2017 में उन्हें गिरफ्तार किया गया। मामले की सुनवाई के बाद यमनी अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, निमिषा प्रिया ने खुद को और अपनी बेटी को प्रताड़ना से बचाने के लिए यमन के नागरिक की हत्या कर दी थी। इस मामले ने भारत में भी काफी ध्यान खींचा और मानवाधिकार संगठनों के साथ-साथ कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनकी रिहाई की मांग की।

क्यों अहम है यह फैसला?

निमिषा की मां और अन्य परिजन लंबे समय से उनकी रिहाई के लिए संघर्ष कर रहे थे। इस बीच, केरल से धार्मिक और सामाजिक प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल भी यमन गया था, जिसने वहां की सरकार और अधिकारियों से बातचीत की।

अब ग्रैंड मुफ्ती के कार्यालय से आए इस बयान को उनके परिवार और समर्थकों के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें कब रिहा किया जाएगा या क्या किसी प्रकार की मुआवज़ा राशि (blood money) समझौते का हिस्सा रही है।

भारत सरकार की ओर से भी इस मामले में लगातार राजनयिक प्रयास किए गए हैं। ताज़ा घटनाक्रम के बाद उम्मीद की जा रही है कि निमिषा प्रिया को जल्द ही रिहा कर भारत वापस लाया जा सकेगा।