मैच में पाकिस्तान का सपॉर्ट करने पर लोगों ने घुटने पर बिठवाकर मंगवाई माफी

0

गोवा।। गोवा में एक शख्स को घुटनों पर बिठाकर भारत माता की जय नारे लगवाने का मामला सामने आया है। इस शख्स पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में पाकिस्तान का समर्थन किया।

दरअसल, एक ट्रैवल ब्लॉगर ने गोवा का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें एक दुकान के सामने से गुजरते हुए उसने टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहे दुकानदार से पूछा कि क्या आप इंडिया को सपॉर्ट कर रहे हो। इस पर दुकानदार ने कहा- “नहीं, पाकिस्तान को। क्योंकि ये पूरा मुस्लिम इलाका है।”

वीडियो देखें-

इसके बाद ब्लॉगर ने हैरानी जताते हुए कहा कि कमाल है कि भारत में लोग पाकिस्तान को सपॉर्ट कर रहे हैं। इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद कुछ लोगों ने दुकानदार के पास जाकर उसे घुटनों पर बिठाया और भारत माता की जय के नारे लगवाए। दुकानदार ने कहा कि उससे गलती हो गई है और आगे ऐसा कभी नहीं होगा।

यह घटना उत्तरी गोवा के कैलंगुट की है। वहां लोगों का कहना था कि यहां कोई मुस्लिम गली नहीं है और देश को धर्म के आधार पर मत बांटो। इस संबंध में अभी किसी भी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है।