1300 कंडक्टरों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रुका, जांच होगी

0

शिमला।। एचआरटीसी के 1300 कंडक्टर पदों की भर्ती के लिए हुई परीक्षा की फाइल को प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम ने मांग लिया है। यह भर्ती परीक्षा पिछले साल सितंबर में हुई थी जब कांग्रेस की सरकार थी। परिवहन निगन ने सरकारी स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए थे जिनमें लगभग 40 हजार लोगों ने भाग लिया था।

एचआरटीसी की तरफ से जानकारी आई थी कि लिखित परीक्षा में लगभग 3800 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे और इसके बाद इन युवाओं को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया था। निगन ने रिजल्ट पहले ही तैयार कर लिया था मगर चुनाव आचार संहिता लग गई थी। उस दौरान चुनाव आयोग ने निगम को यह कहकर नतीजे घोषित करने की इजाजत नहीं दी थी कि इसपर नई सरकार फैसला लेगी।

मगर अब खबर है कि नई प्रदेश सरकार ने कंडक्टर भर्ती के परिणाम की फाइल रोक कर जांच करने की बात कही है। बताया जा रहा है कि हिमाचल सरकार इस भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ की आशंका जता रही है। परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ठाकुर के हवाले से भी जानकारी आई है कि परीक्षा की जांच पड़ताल करने के बाद ही इस मामले पर विचार होगा।