कोरोना के कारण कई जगह टलीं ग्राम सभाएं

0

शिमला।। कोरोना संकट के कारण प्रदेश में कई जगह ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं हो सका है। ऐसे में कई पात्र परिवारों का चयन नहीं हो पाया है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दी है।
कंवर ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से कई जगह ग्राम सभाएं न होने के कारण पात्र परिवारों का चयन नहीं हो सका है। कोरम पूरा होते ही पात्र लोगों का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव केस

इसके अलावा विधायक विक्रम जरियाल के सवाल पर मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना में 10 फीसदी कोटा प्राकृतिक नुकसान से क्षतिग्रस्त होने वाले भवनों के लिए रखा गया है। इस पर विधायक अरुण कुमार ने कहा कि बीते साल जो मकान गिरे थे, उन्हें अभी तक दो लाख की मुआवजा राशि नहीं मिली है।