शिमला।। शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य ने अटल टनल रोहतांग के लिए अपने माता-पिता को धन्यवाद कहा है। बता दें कि ये वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह, दोनों मंडी लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।
विक्रमादित्य ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, “रोहतांग ( अटल टनल ) में सभी सरकारों का योगदान है, यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है।यह राष्ट्रहित और प्रदेश हित का पल है।”
वह लिखते हैं, “हम पूर्ण प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी, डॉक्टर मनमोहन सिंह व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में योगदान दिया है।”
आगे विक्रमादित्य ने लिखा है, “पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह व पूर्व सांसद श्रीमती प्रतिभा सिंह का भी हार्दिक धन्यवाद। प्रधानमंत्री जी आज पूर्व प्रधानमंत्रियों का नाम भी अपने भाषण में लेते तो हमें बहुत अच्छा लगता। भारत माता की जय।”
अब अटल टनल रोहतांग के मुहाने पर 500 करोड़ की प्रतिमा बनाएगी सरकार