ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना में चिट्टा रखने के आरोप में पकड़े गए दो युवाओं पर जमानत मिलते ही गवाही देने वाले शख़्स पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। गवाही देना वाला शख्स वॉर्ड पंच है और बीजेपी विधायक सतपात सिंह सत्ती का भतीजा है। उमंग ठाकुर नाम के इस शख्स का कहना है कि उसपर हमला करने वाले दोनों भाइयों ने गोली मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने हाल ही में संदीप कुमार और विकास कुमार नाम के दो भाइयों को .77 ग्राम चिट्टा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उस समय गवाही के तौर पर वॉर्ड पंच उमंग ठाकुर के बयान कलमबंद किए गए थे। उमंग का कहना है कि इससे चिढ़े दोनों भाइयों ने सोमवार सुबह उनपर हमला कर दिया।
उमंग का आरोप है कि जिस समय वह अपनी गाड़ी में बैठकर कुछ सामान लाने गांव में गए थे, संदीप और विकास बाइक पर आए और गवाही देने को लेकर बहस करने लगे। जैसे ही वह गाड़ी से उतरे, संदीप ने उन्हें धक्का दिया और विकास ने लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि संदीप ने लाठी से भी हमला किया। शोर मचाने पर लोग जमा हुए तो दोनों बाइक पर सवार होकर वहां से चले गए।
उमंग का कहना है कि उन्हें मुंह और दांतों पर चोट लगी है। एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस बाबत शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि घायल वॉर्ड पंच का इलाज करवाया गया है और शिकायत के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।