कांगड़ा।। फतेहपुर दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने जब एक बुर्जुग महिला को आँसू बहाते देखा, तो उन्हें मंच पर बुला लिया। सीएम से मिलने पहुंची यह बुजुर्ग महिला भीड़ में बैठ कर रो रही थी। जैसे ही सीएम की नज़र उन पर पड़ी तो उन्हें मंच पर बुला लिया।
महिला अपने बेटे की बीमारी को लेकर सीएम से मिलने के लिए आई थी। उनके बेटे को ब्रेन ट्यूमर है। जैसे ही सीएम ने उन्हें बुलाया तो उन्होंने अपनी व्यथा सीएम को सुनाई। सीएम ने उनकी व्यथा सुनी और मौके पर ही आर्थिक सहायता के लिए आदेश जारी कर दिया। महिला को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को कांगड़ा जिला के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। यहाँ उन्होंने 43 करोड़ रुपये की लागत की नौ विकासात्मक परियोजनाओं के शिलान्यास किए।