Site icon In Himachal | इन हिमाचल

क्वॉरन्टीन सेंटर्स और हिमाचल के बॉर्डर नाकों पर ड्यूटी देंगे अध्यापक

ऊना।। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में क्वॉरन्टीन सेंटर्स और इंटरस्टेट बैरियर्स पर अध्यापकों की भी ड्यूटी लगेगी। रेलवे स्टेशन ऊना में भी अध्यापकों को तैनात किया जा रहा है। ऊना उपमंडल में इस काम के लिए 50 से अधिक अध्यापकों की ड्यूटी लगेगी।

जिन अध्यापकों को यह काम करना है, सोमवार को उनकी एक बैठक बचत भवन ऊना में हुई। उपायुक्त संदीप कुमार ने इस दौरान अध्यापकों को कोरोना संबंधित नियम कायदों की जानकारियां दीं।

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संकट की शुरूआत से राजस्व अधिकारियों की ड्यूटी लगी थी मगर अब राजस्व कार्यालय खुलने के कारण उन्हें वापस अपनी रूटीन ड्यूटी में लौटना पड़ रहा है। ऐसे में उनकी जगह अध्यापकों को तैनात किया जा रहा है क्योंकि अभी स्कूल खुले नहीं हैं।

इससे पहले बिलासपुर के नयनादेवी से नाकों पर अध्यापकों की तैनाती की शुरुआत हुई थी।

कोरोना के कारण घर पर बैठे अध्यापकों की नाकों पर लगी ड्यूटी

Exit mobile version