हिमाचल में 18 हज़ार आवारा पशुओं को दिया आश्रय, गौ अभ्यारण्य के लिए भूमि की पहचान की प्रक्रिया शुरू

0

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश में करीब 18,000 आवारा पशुओं को आश्रय दिया गया है। यह बात कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने सोमवार को हमीरपुर में कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गौशालाओं में इन जानवरों के पालन-पोषण के लिए प्रत्येक को हर महीने 500 रुपये दिए जाएंगे।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में गौ अभ्यारण्य विकसित किया जाएगा। जिसके लिए भूमि की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस गौ अभ्यारण्य की स्थापना हमीरपुर जिले के खीरी गांव में की जाएगी। राज्य में गायों के लिए मुफ्त निषेचन की सुविधा भी सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न फसलों के बीज उत्पादन के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही है। राज्य में पहली बार किसानों को अपनी फर्सल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेचने की सुविधा दी गई है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा 1,975 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है।