विरोध हुआ तो बोले मंत्री महेंद्र सिंह- तुम जैसे बहुत देखे, तुम्हारी वजह से नहीं हूं मैं

0

धर्मपुर।। हिमाचल प्रदेश के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनकी अपने ही इलाके के लोगों से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि मंत्री महोदय अपनी बेटी वंदना के पक्ष मे ंप्रचार कर रहे थे जो सजाओ पिपलु वॉर्ड से जिला परिषद चुनाव लड़ रही हैं। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए गो-बैक के नारे लगा दिए।

वीडियो का जो हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसमें नारेबाजी कर रहे लोगों और मंत्री के बीच शब्दों का तीखा आदान प्रदान भी सुनाई दे रहा है। मंत्री कहते हैं- मैंने आप जैसे बहुत देखे हैं। लोग कहते हैं कि वे अपनी समस्या रखना चाहते हैं। इस बीच नारेबाजी जारी रहती है। आगे मंत्री कहते हैं- मैं तुम लोगों की वजह से नहीं हूं। तो फिर कोई कहता है- हमने वोट दिए हैं। फिर किसी ने कहा- हम भीख नहीं मांग रहे।

https://facebook.com/InHimachal/videos/193951642425563/

इसके बाद मंत्री अपनी गाड़ी पर सवार होकर चले गए। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मंत्री के बेटे रजत ठाकुर को भी विरोध का सामना करना पड़ा था। मंगलवार को जब वह सरकाघाट में अपने ससुर के पक्ष में प्रचार कर रहे थे, तब लोगों ने उनकी गाड़ी रोक दी थी। पूरी खबर आगे पढ़ें-

लोगों ने रोकी प्रचार करने निकले मंत्री महेंद्र सिंह के बेटे की गाड़ी