Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सिराज जातिवाद केस: सामान्य वर्ग के बच्चों ने नहीं खाना मिडडे मील

मंडी।। सिराज के बालीचौकी में एक प्राइमरी स्कूल में मिडडे मील के लिए बच्चों को जाति के आधार पर बिठाने के मामले में मुख्याध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। इससे पहले मामला बुधवार को विधानसभा में भी उठा था जिसके बाद शिक्षा मंत्री जाँच के आदेश दिए थे।

इससे पहले डीएसपी अनिल पटियाला ने स्कूल पहुँचकर अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों के बयान दर्द किए थे। इस मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

अब प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार देख रहे अशोक कुमार ने कहा कि मामले की जाँच जारी है और मुख्याध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि एक अभिभावक ने स्कूल पहुँचकर वीडियो बनाया था जिसमें बच्चों को अलग बिठाया गया था।

 

इस बीच पंजाब केसरी की ख़बर के अनुसार, बुधवार को मिडडे मील के दौरान सामान्य वर्ग के बच्चों ने खाना नहीं खाया। यह दिखाता है कि समाज में जाति के नाम पर कितना ज़हर भर दिया गया है कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के मन भी प्रदूषित कर दिए गए हैं।

सरकारी स्कूलों में छेड़छाड़ और जातीय भेदभाव करने वाले शिक्षक होंगे बर्खास्त

Exit mobile version