पंजाब: रेलवे पुलिस ने पकड़े हिमाचल में प्रवेश कर रहे सात लोग

पठानकोट।। पंजाब से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर रहे सात लोगों को पकड़कर पठानकोट में क्वॉरन्टीन कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले ये लोग डमटाल पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले कंदरोड़ी से हिमाचल में आ रहे थे। इन लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने इन्हें छोड़ दिया है और वे रेल मार्ग से पैदल ही जम्मू की ओर निकल पड़े थे।

शुक्रवार सुबह को रेलवे पुलिस ने इन्हें पकड़ा। पूछताछ पर इन्होंने बताया कि वे पंजाब के होशियारपुर में किसी ठेकेदार के पास काम करते थे। कर्फ़्यू और लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया और ठेकेदार ने भी छोड़ दिया। इसके बाद वे किसी गाड़ी के ज़रिये हिमाचल की सीमा तक पहुँचे और आगे प्लान बनाया कि रेल की पटरी के सहारे पैदल ही जम्मू की ओर चल देंगे।

रेलवे पुलिस चौकी चक्की बैंक के प्रभारी पलविंदर सिंह ने इन लोगों के बारे में जानकारी दी है कि ये जम्मू के पुँछ के रहने वाले हैं। इन्हें पठानकोट में बनाए गए क्वॉरन्टीन सेंटर में भेजा गया है जहां 14 दिनों तक इन्हें रखा जाएगा।

टांडा में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला की तीसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई

SHARE