चिंतपूर्णी: SDM से ही मांग लिए ‘चोर दरवाजे’ से दर्शन करवाने के पैसे

0

अंब।। एसडीएम अंब को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग चिंतपूर्णी मंदिर में चोर दरवाजे से दर्शन करवाने के एवज में पैसे लेने का धंधा कर रहे है। इसकी जांच के लिए एसडीएम मनीष यादव खुद पहुंचे। वहां एक दुकान पर मौजूद व्यक्ति ने उनसे दर्शन करवाने के लिए 1100 रुपये मांग डाले।

यही नहीं, ऐसा भी पता चला है कि वहां पर मौजूद होमगार्ड ने भी एसडीएम से पैसे मांगे और 500 रुपये में दर्शन करवाने की पेशकश की। इन लोगों को नहीं मालूम था कि जिस शख्स को वो पैसों के बदलने चोर दरवाजे से दर्शन करवाना चाहते हैं, वास्तव में वह एसडीएम अंब हैं।

दरअसल एसडीएम अंब पर मनीष यादव की हाल ही में तैनाती हुई है, ऐसे में दुकानदार और होमगार्ड उन्हें पहचान नहीं सके। एसडीएम ने पाया कि कुछ दुकानों के अंदर चोर रास्ते बने हैं जो मंदिर के साथ मेन बाजार में मिलते हैं। उन्होंने चार दुकानों को सील करने के आदेश दिए, हालांकि बाद में उनसे माफी मांगी तो उन्होंने चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि, होमगार्ड के जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है।

एसडीएम ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कुछ अव्यवस्थाएं पाई हैं और उन्हें दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दी जाएं।