कांग्रेसी नेता निजी हमलों से बाज आएं, दम है तो काम गिनाएं: पठानिया

0

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर राजनीतिक मर्यादाएं लांघने का आरोप लगाते हुए मांग की है कि उन्हें तुरंत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से माफी मांगनी चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि हताशा में आकर नेता प्रतिपक्ष कुछ भी बोल रहे हैं।

पठानिया ने शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं लेकिन निजी हमले करना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो हम भी खामोश नहीं बैठेंगे।

वन मंत्री ने कहा कि प्रेम कुमार धूमल और वीरभद्र सिंह के बीच भी तल्खी रही है लेकिन उन्होंने कभी मर्यादाएं नहीं लांघीं। उन्होंने कहा कि हार सामने देख कांग्रेस के नेता कुछ भी बोल रहे हैं। अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो हमारे पास सारे विकल्प खुले हैं।

राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के नेता निजी हमलों से बाज आएं, दम है तो काम गिनाएं।